नवगछिया पुलिस ने महज कुछ घंटे में दो आरोपी दबोचे

IMG 20250708 WA0019 scaled

तेतरी में युवक की गोली मारकर हत्या, नवगछिया पुलिस ने महज कुछ घंटे में दो आरोपी दबोचे


नवगछिया  — नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही घंटों के भीतर इस हत्याकांड में शामिल दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के पीछे स्मैक के लेन-देन से जुड़ा विवाद सामने आया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात लगभग आठ बजे तेतरी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे आम बगीचे में सारजन कुमार नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवगछिया, एसडीपीओ एवं थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य संकलित किया गया।


मृतक के पिता सुभाष राय के आवेदन पर नवगछिया थाना कांड संख्या 214/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नवगछिया ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटे के भीतर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्न रूप में हुई—

  • सचिन कुमार उर्फ मुर्गा, पिता – मिथलेश सिंह, निवासी – पकरा
  • आशीष कुमार, पिता – कृष्णदेव राय, निवासी – तेतरी दोनिया टोला
    दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
    🔍 इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है संदिग्ध:
    सचिन कुमार उर्फ मुर्गा पर पूर्व में नवगछिया थाना में कांड सं. 268/24 और इस्माईलपुर थाना में कांड सं. 119/23 दर्ज हैं।
    वहीं आशीष कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम से जुड़े तीन अलग-अलग मामले नवगछिया थाना में दर्ज हैं।
    🔫 हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी एवं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कार्रवाई जारी है।
    एसपी नवगछिया ने बताया कि “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति और कानून का राज बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *