बॉल बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी व आमसभा की बैठक आज
बिहपुर- बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की वार्षिक कार्यकारिणी एवं आमसभा की बैठक आज (29 जून) को पूर्वाहन 11.00 बजे से होटल मैत्रया इन,बोरिंग रोड,पटना में आयोजित किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बैठक में वर्ष 2025-26 में राज्य बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित होने वाली कार्यक्रम के लिए वार्षिक कैलेंडर घोषित किया जायेगा। साथ हीं साथ इस अवसर पर राज्य संघ के द्वारा मुंबई में सम्पन्न हुए 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,सचिव ज्ञानदेव कुमार, अभिलाषा कुमारी को सम्मानित किया जाएगा।