राजद के स्थापना दिवस पर लालू जी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने का युवा राजद ने लिया संकल्प ।।
भागलपुर जिला युवा राजद भागलपुर द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयन्ती) समारोह जिला अध्यक्ष मो. राहमतउद्दीन के अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर कुशवाहा, प्रदेश महासचिव मो.मेराज अख़्तर उर्फ उर्फ चाँद ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राजद का स्थापना 5 जुलाई 1997 को गरीब,वंचितों और कमजोर वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए किया था। राजद 25 वर्ष का नौजवान हो गया है। बिहार में बेरोजगार, महंगाई सहित जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ाई लड़ने का युवा राजद कृतसंकल्पित है। इस मौके पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मौके पर राजद नेता मो.उस्मान,गुड्डू यादव,चेतन शर्मा, कुशेश्वर दास, अजय भारती, मनोज यादव,सुनील रजक,मुमताज अली सहित दर्जनों युवा राजद नेता मौजूद थे।