सावन माह की अंतिम सोमवारी पर अजगैबीनाथ मंदिर सहित सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। श्रद्धालु अहले सुबह से ही सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी में गंगा स्नान कर फूल बेलपत्र अक्षत धूप दीप के साथ पूजा अर्चना कर रहे है। मंदिर का पट बंद रहने के कारण शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ मंदिर के मेन गेट पर ही जला अर्पण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि सावन माह में सोमवारी का विशेष महत्व है इसीलिए कुमारी कन्या गंगा स्नान कर सोमवारी का व्रत रखती हैं जो नियम निष्ठा के साथ भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का पूजा अर्चना करते हैं उन्हें मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है यही कारण है कि गोड्डा,बांका, देवघर, लखीसराय, नवादा सहित स्थानीय श्रद्धालु सुबह से ही सुल्तानगंज गंगा तट पर पहुंचने लगे थे । हालांकि कोरोना महामारी व गंगा का जल स्तर बढने पर कई क्षेत्रों मे बाढ कि समस्या होने पर सावन कि अंतिम सोमवार पर शिव भक्तों कि भीड कम देखी गई।साथ ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह गंगा घाट़ो मे मुस्तैद होने पर शिव भक्त अजगैबीनाथ के चौखट पर ही माथा टेक कर अपने अपने घर वापस चले गए।
सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम मे सावन के अंतिम सोमवार पर शिव भक्तों ने कि पुजा अर्चना।।
