अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर युवा गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन।।
नवगछिया। अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में सोमवार को इस्माईलपुर प्रखंड में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज के नेतृत्व में युवा गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे राहुल कुमार राज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य किसी राष्ट्र तथा वहां के लोगो का आर्थिक एवं सामाजिक विकास करना है। वही संगठन से जुड़े लोगो का राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय स्तर पर सेवा के माध्यम से अपना पहचान बनाने का अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के स्पेयर हेड टीम सदस्य एवं गंगादूत और युवा मंडल सदस्य, मिथिलेश कुमार, निवास कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।