- नशेड़ियों व असमाजिक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
- अपवाह फैलाने वालों से बचने की अपील
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र में चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर प्रशासन की नजर रहेगी। इसे लेकर बुधवार को बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्वक मनाने की योजना बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार व संचालन बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।
बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि चेहल्लुम और विश्वकर्मा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी। जगह-जगह सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों और नशेड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा, अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचे। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सभी से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर बिहपुर बीडियो, सीओ एवं इलाके भर के दर्जनों समाजसेवी, जनप्रतिनिधि समेत सभी समुदाय के प्रबुद्धजन शामिल थे।