बिहपुर। मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीओ लवकुश कुमार ने की। बैठक में क्षेत्रीय प्रशासन और समाज के प्रबुद्धजनों के बीच समन्वय और सौहार्द बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में इंस्पेक्टर पवन कुमार, थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, दारोगा धर्मवीर कुमार, संजय कुमार और अशोक कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी ताजिया कमेटियों से आपसी समन्वय और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस दौरान मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस मार्ग में जलजमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक नेताओं की उपस्थिति ने माहौल को और मजबूत किया। जिप सदस्य मोईन राइन, चंदन भारद्वाज, मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान आलम, सरपंच अशोक गोस्वामी, सुल्तान किंग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
साफ संदेश – शांति और सौहार्द से मनाएं मुहर्रम, नियमों का करें पालन, प्रशासन रहेगा मुस्तैद।