डॉक्टर आरके राणा के दाह संस्कार में उमड़े जनसैलाब – डॉ चक्रपाणि ।। Inquilabindia

IMG 20220326 WA0041

डॉक्टर आरके राणा के दाह संस्कार में उमड़े जनसैलाब – डॉ चक्रपाणि

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक राणा नाम रहेगा नारे से गुंजयमान रहा शहर ।

भागलपुर ः खगरिया के पूर्व सांसद सह गोपालपुर से पूर्व विधायक रविंद्र कुमार राणा का दाह संस्कार भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के बलुहा घाट मे अंतिम संस्कार किया गया मुखाग्नि डॉक्टर आरके राणा के छोटे लड़के सौरव राणा ने दिया इस अवसर पर उनके दो बालक पूर्व विधायक अमित राणा एवं डॉ गौरव राणा उपस्थित थे। उनका पार्थिव शरीर उनके घर से वलुहा घाट निकाला गया है आम जनता ने नारा लगाया “जब तक सूरज चांद रहेगा राणा तुम्हारा नाम रहेगा” डॉक्टर राणा पूर्वांचल एवं सीमांचल के चर्चित नेता थे ।।

img 20220326 wa00402173957956138803498

इनके कार्यक्रम भागलपुर एवं खगरिया में काफी अधिक किए थे डॉक्टर राणा राजद अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव के बहुत करीबी थे इनके कार्यकाल में संगठन काफी मजबूत थे।उनके अंतिम दर्शन मे उपस्थित कटिहार पूर्णिया एवं भागलपुर के हजारों नेता पूर्व मंत्री प्रमुख मुखिया उपस्थित थे पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ,पूर्व विधायक संजय यादव ,पूर्व विधायक नीरज यादव कटिहार, डॉ चक्रपाणि हिमांशु प्रदेश महासचिव, चंद्रशेखर यादव केदार यादव ,खालिद,अंसारी ,मुनेश्वर सिंह , ढल्लू बाबू ,मंटू यादव, अलख निरंजन, नंदनी सरकार, पप्पू यादव ,गौतम बनर्जी, राहुल कश्यप ,संजय यादव ,सुमन कुमार आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *