मकर संक्रांति की खरीदारी करने आए लोगों को कोरोना का डर नहीं, प्रशासन की नही थी पूर्ववत तैयारी,दिनभर बाजार में लगता रहा जाम ।। Inquilabindia

IMG 20220114 WA0004

नवगछिया से बसंत कुमार की रिपोर्ट । मकर संक्रांति पर्व को लेकर गुरुवार को नवगछिया बाजार सहित झंडापुर बाजार, बिहपुर, खरीक बाजारों में काफी भीड़ रही। भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर मधुरापुर बाजार में तिलवा, तिलकुट, चूड़ा सहित अन्य सामानों की काफी दुकानें सड़कों पर सजने से गुरुवार को दोपहर एक बजे से देर शाम तक खचाखच भीड़ देखी गई। सीमावर्ती दो जिले से काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। जिस कारण मधुरापुर बाजार में दिन भर काफी भीड़ रही। इस बीच ऑटो, चारपहिया एवं दो पहिया वाहनों के प्रवेश से पुरा दिन महाजाम की स्थिति बनी रही। प्रशासन की ओर से पूर्ववत इसकी कोई तैयारी नही की गई थी। भीड़ इतनी थी कि हर गली में लोग रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे।

IMG 20220114 WA0005

बाजार होकर गुजरने वाले बाइक सबार दो बजे से पांच बजे तक बाजार के महाजाम में फंसे रहे। बलाहा बजरंगबल चौक से कब्रिस्तान तक वाहनों की लंबी कतार लगने के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से पूर्ववत व्यवस्था नही किया जाना विचारणीय विषय है। जबकि समाचार पत्रों में मधुरापुर बाजार में जाम की समस्या को लेकर कई बार खबरें प्रकाशित हुई। वही खास बात यह रही कि खरीदारी करने आए लोगों को न तो कोरोना संक्रमण का डर नजर आया और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करने की चिंता नजर आई। बाजारों में दुकानदारों की लापरवाही के साथ-साथ ग्राहक भी बेपरवाह नजर आए। इक्का दुक्का लोग को छोड़कर किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। मधुरापुर बाजार के हनुमान मंदिर के समीप, शब्जी मंडी के समीप, नारायणपुर जहाज घाट के समीप, मछली हटिया चौक के दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ थी। भीड़ में किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण का डर नजर नहीं आया। खरीदारी करने आए विभिन्न क्षेत्र में जाने वाले लोग सवारी वाहनों पर लटक कर एवं छत पर बैठकर जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *