खगड़िया। बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की हुंकार भरते हुए प्रशांत किशोर ने रविवार को खगड़िया के मथुरापुर मैदान में जबरदस्त ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। हजारों की भीड़ से खचाखच भरे मैदान में PK ने मंच से एलान किया – “अब वोट नेताओं के नाम पर नहीं, बच्चों के भविष्य के लिए होगा!”

सभा की शुरुआत से ही माहौल उत्साहपूर्ण रहा। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सुबह से ही मैदान में जुटने लगे। स्वागत में बजते ढोल-नगाड़े, फूल-मालाओं से लदे PK और उनके पीछे चलती गाड़ियों की लंबी कतार ने इस आयोजन को शक्ति प्रदर्शन में बदल दिया।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बिहार में हर सरकारी काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है – चाहे राशन कार्ड बनवाना हो या जमीन की रसीद कटवाना। क्या ये है अच्छे शासन का चेहरा?” उन्होंने आगे कहा, “जनता को पांच किलो अनाज और गैस सिलेंडर देकर उनके बच्चों का भविष्य छीना जा रहा है। अगली बार वोट दें तो इस सोच के खिलाफ दें।”

सभा में एक भावनात्मक अपील करते हुए PK ने कहा – “इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों की आंखों में देख कर दीजिए। फैक्ट्री गुजरात नहीं, अब बिहार में लगनी चाहिए। वोट बिहार के लोगों का है, हक भी बिहार का बनता है।”
जब PK ने जनता से पूछा – “नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है या बाय-बाय कहना है?” – तो पूरा मैदान एक स्वर में गूंज उठा – “बाय-बाय!”
अंत में PK ने चेताया – “चाहे मोदी जी खुद वोट मांगने आएं, लेकिन अगर वो नीतीश चचा के लिए मांगें तो मना कर दीजिए। इस बार बिहार में जनता का राज आना चाहिए, किसी चेहरे का नहीं।”
इस सभा ने साफ कर दिया कि बिहार में बदलाव की मांग अब केवल नारों तक सीमित नहीं रही – वो जनभावना बन चुकी है।