झंडापुर थाना पुलिस ने एक बार फिर सतर्कता और सक्रियता का परिचय देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर औलियाबाद से मारपीट के नामजद अभियुक्त श्रवण कुमार को धर-दबोचा। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामला गंभीर तब बना जब कुछ दिन पहले औलियाबाद में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कोचिंग संचालक और उनके दो चाचाओं को दबंग युवकों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, जिन्हें इलाज के लिए मायागंज रेफर करना पड़ा।
इस घटना ने इलाके में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ा दी थी। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
संदेश साफ है – बेटियों की गरिमा से खेलने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा, कानून की पकड़ से कोई नहीं बच पाएगा।
पुलिस की कार्रवाई, छात्रा से छेड़खानी के विरोध में मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
