नवगछिया गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महज 2 घंटे में अपराधी गिरफ्तार INQUILAB INDIA

20250925 193841 scaled

नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला में बुधवार देर रात हुए गोलीकांड का पुलिस ने महज दो घंटे में उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी जारी है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 11:30 बजे अपराधियों ने मोहम्मद शाहरूख को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल को मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफ़र किया गया।

एसपी नवगछिया के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धनिक चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वारदात में संलिप्तता स्वीकार की है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण जख्मी और आरोपी की साली के बीच बातचीत को लेकर विवाद बताया गया है।

घटना के संबंध में जख्मी शाहरूख के भाई के बयान पर नवगछिया थाना कांड संख्या- 308/25 दर्ज किया गया है। वहीं, फरार अपराधी केसव झा की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में फैली दहशत के बीच लोगों में राहत की भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *