इस्माईलपुर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाला अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

IMG 20250527 WA0000

इस्माईलपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक युवक हथियार लहराते हुए मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो गया। ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही इस्माईलपुर थाना पुलिस बिना समय गंवाए हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ पालो पोद्दार, पिता जयप्रकाश पोद्दार, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना इस्माईलपुर, जिला भागलपुर के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसे वह विवाद के दौरान लहराकर लोगों को धमका रहा था।

इस संबंध में वादी मुकेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 94/25 दिनांक 27.05.25 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 126(2), 115(2), 352, 351(2) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • गिरफ्तारी:
    1. अभिषेक कुमार उर्फ पालो पोद्दार, पिता जयप्रकाश पोद्दार, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना इस्माईलपुर, भागलपुर।
  • बरामदगी:
    1. देशी कट्टा – 01 नग

पुलिस की तत्परता से अपराधियों को सख्त संदेश
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि भागलपुर पुलिस किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। ग्रामीणों में भी पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में अभियान और तेज़ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *