भागलपुर। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को जब रुमा फैमिली रेस्टोरेंट पहुँचे तो वहाँ का नजारा बेहद खास हो गया। रेस्टोरेंट के संचालक उज्ज्वल भारद्वाज ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
प्रशांत किशोर ने रेस्टोरेंट की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि “यहाँ आतिथ्य सत्कार वाकई काबिल-ए-तारीफ है।” साथ ही उन्होंने उज्ज्वल भारद्वाज को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पल लंबे समय तक यादगार रहेगा।