बिहपुर। मोहर्रम पर्व को लेकर तैयारियों में जुटी बिहपुर अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने मंगलवार को कमर कस ली, लेकिन जुलूस के रास्तों में भयंकर जलजमाव ने चिंता बढ़ा दी है। इसी को लेकर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सतनारायण पंडित और बीपीआरओ काजल कुमारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
कमेटी ने बताया कि 6 जुलाई को मंजिलगा मैदान में पूरे प्रखंड के करीब 29 गांवों से ताजिया जुलूस आने वाले हैं, लेकिन सड़कों पर जलजमाव के कारण आवागमन में भारी दिक्कत आ सकती है। विशेष रूप से बिहपुर हाट के पास पानी का जमाव गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर असर पड़ सकता है।
कमेटी ने अन्य कई जगहों की भी सफाई और जलनिकासी की मांग की है।
BDO सतनारायण पंडित ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित मुखिया और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जलनिकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि जुलूस में कोई बाधा न आए।
मोके पर मौजूद प्रमुख लोग:
सचिव मो. इबरार आलम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ झा उर्फ बैजू राजा, खजांची मो. सरफराज, दिलकश सरदार, मो. अतहर सईद, मो. कासिम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. खुर्शीद, अहमद हुसैन मतवाला, मो. सत्तार, राजीव यादव, मो. आसिफ उर्फ पिंटू समेत कई ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
आस्था और व्यवस्था की इस परीक्षा में कमेटी ने समय रहते प्रशासन को जगाया है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासनिक तंत्र वक्त पर हरकत में आता है या फिर ताजिया जुलूस को कीचड़ और बदबू के बीच रास्ता बनाना पड़ेगा।