बिहपुर (भागलपुर)। बिहपुर रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर वर्षों से उठ रही मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र के प्रयासों से यह मांग अब रेलवे बोर्ड के दरवाजे तक पहुंच चुकी है। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रशाल सिंह ने पत्रांक ईसीआर/एडीएम/पीजी/एमपीएमएलए/67/2025 के जरिए विधायक को पत्र भेजकर उन्हें आश्वस्त किया है कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत बिहपुर स्टेशन को शामिल करने सहित अन्य मांगों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 13 जून को विधायक ई. शैलेन्द्र ने रेलवे जीएम को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने बिहपुर स्टेशन के सर्वांगीण विकास की मांग की थी। पत्र में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल थे:
🔹 अमृत भारत योजना में स्टेशन को शामिल करना,
🔹 इनवर्ड-आउटवर्ड माल सेवा की बहाली,
🔹 रेल रैक प्वाइंट की स्थापना,
🔹 रेलवे की 750+ एकड़ खाली भूमि पर ग्रुप डी ट्रेनिंग सेंटर, आवासीय कॉलोनी व खेल स्टेडियम का निर्माण,
🔹 बंद पड़ी बिहपुर-महादेवपुर रेल सेवा की बहाली,
🔹 हमसफर, गरीब नवाज, सीमांचल और डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव,
🔹 पटना जाने वाली ट्रेनों का ठहराव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच सुनिश्चित करना,
🔹 खरीक और नारायणपुर स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव,
🔹 प्लेटफॉर्म नंबर 1 के दोनों छोरों पर चहारदीवारी,
🔹 यात्री शेड, पत्थर की बिछावट, सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति और नया स्टेशन भवन,
🔹 फुट ओवर ब्रिज का नवीनीकरण, कोच इंडिकेशन बोर्ड व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुविधा,
🔹 पश्चिम यार्ड की बाउंड्री वॉल,
🔹 स्टेशन परिसर के पुराने क्वार्टर का पुनर्निर्माण,
🔹 इमली चौक से स्टेशन के पूर्वी भाग तक नया एफओबी,
🔹 बिहपुर, खरीक और नारायणपुर में रेल फाटकों के स्थान पर आरओबी का निर्माण।
रेल जीएम द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विधायक द्वारा रखे गए सभी सुझावों और मांगों पर यथासंभव गंभीरता से विचार किया जा रहा है और अमृत भारत योजना के तहत बिहपुर स्टेशन को शामिल करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
स्थानीय जनता में खुशी
विधायक की इस सक्रियता और रेलवे की ओर से मिले सकारात्मक जवाब को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अगर ये सभी प्रस्ताव लागू होते हैं तो बिहपुर रेलवे स्टेशन न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि रोजगार व व्यापारिक संभावनाओं के लिए भी यह केंद्र बिंदु बन सकता है।
विधायक बोले – ‘विकास की रफ्तार तेज होगी’
इस संबंध में विधायक ई. शैलेन्द्र ने कहा, “बिहपुर को उसका हक दिलाना मेरा संकल्प है। रेलवे से मिले पत्र से उम्मीद जगी है कि अब हमारे क्षेत्र का स्टेशन भी स्मार्ट व आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। मैं जनता की आवाज को हर स्तर पर उठाता रहूंगा।”
बिहपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर यह अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
अब देखना है कि अमृत भारत योजना के तहत कब तक इन मांगों को धरातल पर लाया जाता है।

