भागलपुर सुलतानगंज मे रेलवे परिचालन बंद ।वहीं इस मामले मे स्टेशन मास्टर ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढने के कारण कमरगंज से बरियारपुर तक मे रेल पटरी पर गंगा का पानी बहाअ होने के कारण रेलवे.ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया।जिसकी सुचना रेलवे के कई अधिकारियों को सुचना दे दि गई हैं।
सुलतानगंज कमरगंज के समिप रेलवे ट्रैक पर गंगा का पानी बहाअ होने पर रेलवे.ट्रेन परिचालन बंद।।।
