बुधवार को रामनवमी के पावन मौके पर प्रखंड के बजरंगवली मंदिरों , रामजानकी ठाकुरवाडी एवं अन्य मंदिरों में महावीरी ध्वज लगाने व पूजन करने के लिये श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। वहीं कोरोना को देखते हुये शिर्फ पंडित ने पूजा किया। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते दिखे।
वहीं जमालपुर, मड़वा, जयरामपुर, सोनबर्षा , एंव कई इलाकों में कोरोना गाइडलाइंस के साथ रामनवमी पूजा मनाया गया। जमालपुर ढ़ाला के पास सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह के द्वारा बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखे। तो वहीं बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे कई सालों से रामनवमी होती आ रहीं है।
ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना भी किया गया। महंत नवलकिशोर दास जी महाराज ने बताया कि प्रथम महंत कलमदास जी महाराज द्वारा रामनवमी पूजा आरंभ किया गया था। वहीं मौके पर ठाकुरबाड़ी के सभी सदस्य मौजूद थे।