किशनगंज में मंगलवार को निगरानी विभाग ने करप्शन का बड़ा खेल बेनकाब कर दिया। प्रखंड कार्यालय के ठीक पास एक होटल में 2.5 लाख रुपये घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को टीम ने पकड़ लिया।
पूरा मामला खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी की शिकायत से शुरू हुआ था।उन्होंने आरोप लगाया था कि जमीन के दाखिल-खारिज परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी मोटी रकम मांग रहा है। शिकायत की जांच की गई तो मामला बिल्कुल सही निकला।
इसके बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया।
जैसे ही राजस्व कर्मचारी ने होटल में रकम लेते हाथ बढ़ाया, सात सदस्यीय टीम ने उसे धड़ाम से दबोच लिया।
निगरानी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि अंचल अधिकारी को आवेदन देने के बाद वादी को राजस्व कर्मचारी के पास भेजा गया, जहां ढ़ाई लाख में सौदा तय किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।
निगरानी टीम आरोपी को अपने साथ ले गई, जबकि बाकी कर्मचारी सन्न रह गए। इस कार्रवाई ने प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की पोल एक बार फिर खोल दी है।

