बिहपुर (शनिवार) : कांग्रेस की महत्वाकांक्षी ‘माई-बहिन मान योजना’ और संगठनात्मक मजबूती को लेकर शनिवार को बिहपुर प्रखंड कांग्रेस भवन में विधानसभा स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह भागलपुर/बांका जिला प्रभारी ज्योतिष एचएम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मु. ईरफान आलम ने किया।
अपने संबोधन में विधायक अजीत शर्मा और प्रभारी ज्योतिष एचएम ने महिलाओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो ‘माई-बहिन मान योजना’ लागू की जाएगी। इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम होगा।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस जो वादा करती है, उसे निभाती है। इसकी मिसाल कांग्रेस शासित राज्यों में देखी जा सकती है।” कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आमजन से सीधा संवाद करने और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने की अपील की।
कार्यक्रम में बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंडों से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने मंच से स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछले 25 वर्षों से गठबंधन की राजनीति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में चाहे गठबंधन हो या नहीं, बिहपुर सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी ही उतारा जाए, यह ज़मीनी कार्यकर्ताओं की मांग है।
विधायक समेत अन्य नेताओं ने महिलाओं से अपील की कि वे संगठित होकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएं और अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, ताकि बिहपुर में कांग्रेस का परचम दोबारा लहराया जा सके।
बैठक में अयूब अली, अशोक गोस्वामी, त्रिलोकी प्रसाद सिंह, ब्रह्मचारी सिंह, अतहर सईद, आरिफ रजा, विक्रांत वैभव, निखिल कुमार, सोनू ईश्वर, निसार, फिरोज, कन्हैया मिश्र, पंकज सिंह, अरविंद शर्मा, शिवशंकर चौधरी, सोनेलाल शर्मा, रितेश, पीयूष और राकेश सहित दर्जनों नेताओं और बड़ी संख्या में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
यह जनसंवाद कांग्रेस की चुनावी रणनीति और महिला केंद्रित योजनाओं की दिशा में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।