सहरसा -सहरसा जिला का कुख्यात अपराधी पप्पू देव की मौत पुलिस कस्टडी में ईलाज के दौरान हुई है। सहरसा पुलिस की मानें तो 18 दिसंबर की शाम सदर थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराही में पप्पू देव और उसके कुछ समर्थक हरबो हथियार से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ एक जमीन की घेराबंदी करवाने का प्रयास कर रहा था पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो पप्पू देव और उसके समर्थक द्वारा पुलिस पर गोलियां चलाई गई जिस कारण पुलिस ने भी फायरिंग की पुलिस द्वारा इलाके का घेराव किया गया फिर पप्पू देव अपना राइफल लेकर भागने की कोशिश करने लगा तथा उसने दीवार से छलांग लगा दी पुलिस बल के द्वारा उसे उठाकर लाया गया पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उसे अचानक छाती में दर्द होने की शिकायत मिली जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया उक्त छाती में दर्द होने की बात पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। तो वही देव के समर्थकों के द्वारा पप्पू देव के शरीर पर चोट के निशांन को देख कर पुलिस पर थर्ड डिग्री देकर मारने की आरोप लगा रहे हैं। पप्पू देव के चाहने वाले लोग की भारी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है । पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद देव की लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए जाने दिया।।
सहरसा -सहरसा जिला का कुख्यात अपराधी पप्पू देव की मौत पुलिस कस्टडी में ईलाज के दौरान हुई ।
