- शिक्षक समाज मे शोक
नवगछिया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के कार्यकारिणी सदस्य सह आदर्श मध्य विद्यालय गोपालपुर धरहरा एवं मध्य विद्यालय बलाहा नारायणपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक बलाहा निवासी सकलदेव प्रसाद सिंह 72 वर्ष का गुरुवार दोपहर को भागलपुर के एक निजी असप्ताल में निधन हो गया। इनके आकस्मिक निधन से शिक्षक समाज हतप्रभ हैं। वे अत्यंत ही योग्य, कर्मठ एवं उर्जावान शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षक समाज ने एक सच्चे शिक्षक प्रतिनिधि को खोया है उनके पढ़ाये गये अनेकों छात्र उच्च पदों पर कार्यरत है।
बीते चार माह से वे बीमार चल रहे थे। वे शुगर, ब्लड प्रेशर बीमारी से पीड़ित थे। इनके तीन पुत्र प्रवीण कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह एक पुत्री रेणु कुमारी चारो संतान सरकारी पेशे से जुड़े हैं। पत्नी तारा देवी का 2016 में हुआ था। उनके निधन पर इलाके के जनप्रतिनिधियों समेत जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के उपप्रधान सचिव युगेश कुमार, अभिमन्यु गोस्वामी, विनोद कुमार, जयशंकर ठाकुर, अनिल कुमार, कमलेश्वरी प्रसाद ठाकुर, सुबोध चन्द्र यादव, राम शोषित कुमार यादव, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार, दिनेश पंडित, जगदीश पासवान, नरेंद्र प्रसाद यादव, रणबीर सिंह, पवन कुमार सिंह, शंभु कुमार, सुनिल कुमार, बलराम रजक, गुरुचरण रजक, मुकेश पासवान आदि ने शोक व्यक्त किया है।