मेहदीपुर में गूंजा सम्राट चौधरी का बिगुल – कहा, विकास हमारा, श्रेय लूट रहे हैं महागठबंधन!

IMG 20251102 WA0007

कविता सिंह, राजेश वर्मा और बाबुलाल सौर्य ने परबत्ता में मचाई सियासी गर्मी, विपक्ष पर बोला करारा प्रहार

श्रवण आकाश, खगड़िया, बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने निर्णायक दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की सरगर्मी चरम पर है। इसी क्रम में शनिवार को खगड़िया जिला के मेहदीपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद कविता सिंह, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल सौर्य ने मंच साझा कर विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां “फिर एक बार एनडीए सरकार” और “हेलिकॉप्टर छाप को जिताओ” के नारे गूंजते रहे।

img 20251102 wa0013313935556253094309

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का सियासी प्रहार:- “विकास हमारा, श्रेय लेने चले हैं कोई और!”
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जो परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं, उसने कहा कि “यह धरती मेरे लिए केवल चुनाव क्षेत्र नहीं, बल्कि परिवार है। मैं परबत्ता की हर गली, हर समस्या और हर पीड़ा से परिचित हूं।”
उन्होंने कहा — “परबत्ता इस बार बंपर तरीके से जीतेगा। यहां की जनता विकास चाहती है, और विकास हमारा संकल्प है। कटाव से लेकर बांध निर्माण तक हर मुद्दे को मैं बखूबी जानता हूं। अगुवानी-सुल्तानगंज पुल पूरी तरह लोहे का बनेगा — यह मेरा स्पष्ट वादा है।” सम्राट चौधरी ने कहा कि— “यह चुनाव बाबुलाल सौर्य नहीं, सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहा है, और मैं परबत्ता को विकसित और समृद्ध बनाना अपना कर्तव्य मानता हूं।” उन्होंने कहा — “मेरे कार्यकाल में ईमानदारी और निष्पक्षता से जितने भी विकास कार्य हुए, जनता आज भी उन्हें याद करती है। परबत्ता की जनता ने जो आशीर्वाद मुझे दिया, उसी की बदौलत मैं आज उपमुख्यमंत्री के पद पर हूं।” उन्होंने आगे कहा — “मेरे रहते हर एक परिवार को 10 हजार रुपए मिले, जिसपर कोई ब्याजखोरी किसी गरीब का दस रुपया भी वापस नहीं ले सकेगा। ऐसा कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो जनता के साथ अन्याय करे।” सम्राट चौधरी ने जोर देकर कहा कि परबत्ता की जनता अब ठगी नहीं खाएगी, क्योंकि “अब जनता समझ चुकी है कि विकास की राजनीति कौन करता है और झूठे वादे कौन करता है।” उन्होंने कहा कि “बिहार में एनडीए की सरकार ने जात-पात से ऊपर उठकर काम किया है। अगुवानी-सुल्तानगंज पुल, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे हर बड़े प्रोजेक्ट एनडीए की देन हैं, जिन पर अब महागठबंधन राजद प्रत्याशी श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है।” सभा के अंत में उन्होंने कहा — “चुनाव जीतने के बाद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और बाबुलाल सौर्य एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर हर गली-मुहल्ले में जाएंगे और विकास कार्यों को अंजाम देंगे।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा — “हमारे समर्थकों को जो कोई छूएगा, उसे कोई माई का लाल नहीं बचा सकेगा। परबत्ता की जनता अब एकजुट है और विकास की डगर पर मजबूती से आगे बढ़ रही है।”

img 20251102 wa00087339393945645410265

“जनता बदलाव नहीं, भरोसा चाहती है”
पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि परबत्ता की जनता अब ठगी नहीं खाएगी, अब हर मतदाता जानता है कि कौन विकास करता है और कौन केवल मंच पर भाषण देता है। उन्होंने कहा — “हमारी सरकार ने गांव-गांव सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य का नेटवर्क बिछाया, आज हर घर में योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।” कविता सिंह ने जनता से अपील की कि “हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर बाबुलाल सौर्य को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि परबत्ता में विकास की गाड़ी और तेज दौड़े।” उन्होंने कहा कि लोजपा (रामविलास) की विचारधारा गरीबों और युवाओं के सशक्तिकरण की है, और यही हमारी पहचान है।

img 20251102 wa00086983020871721387134

“धोखेबाज नेताओं को जनता अब सबक सिखाएगी”
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्षी उम्मीदवारों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “जनता अब धोखेबाज, मुकदमेबाज नेताओं को पहचान चुकी है।” उन्होंने कहा कि “जो नेता जनता को ठगते रहे, उन्हीं की जमानत परबत्ता की धरती पर जब्त होगी।” सांसद वर्मा ने मंच से चिराग पासवान की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि “चिराग जी के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) बिहार को नई दिशा दे रही है।”
उन्होंने कहा कि “आज बिहार की जनता ठान चुकी है कि इस बार झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति का अंत होगा।” सभा के अंत में उन्होंने लोगों से अपील की कि “हेलिकॉप्टर छाप पर वोट देकर परबत्ता में लोजपा की विजय पताका लहराएं।”

img 20251102 wa00097513189744949620510

“ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको उसने डंसा नहीं”
परबत्ता विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल सौर्य ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने डंसा नहीं!” उनका यह वाक्य सभा स्थल पर गूंज उठा, और भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “जनता अब ऐसे नेताओं से तंग आ चुकी है जो केवल वोट लेकर गायब हो जाते हैं।” सौर्य ने कहा कि “हम जनता के सेवक हैं, नेता नहीं — हर काम जनता के आदेश से करेंगे।” उन्होंने अपील की कि “वोट हेलिकॉप्टर छाप पर दें, ताकि परबत्ता की आवाज विधानसभा में गूंजे और विकास की रफ्तार दुगनी हो।”

जनसभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर ओर से “सम्राट चौधरी जिंदाबाद” और “चिराग पासवान अमर रहें” के नारे गूंजते रहे। मंच पर नेताओं की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। पूरी सभा का माहौल एनडीए के समर्थन में एकजुटता का संदेश देता दिखा, जिसने स्पष्ट कर दिया कि परबत्ता का रण अब गरम है — और जनता का रुझान विकास के पक्ष में झुक चुका है। अर्थात “परबत्ता की जनता अब ठान चुकी है — झूठ नहीं, काम चाहिए; भ्रम नहीं, विकास चाहिए। और यही संदेश मेहदीपुर की जनसभा ने पूरे बिहार को दे दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *