शराब के साथ पकड़ाई स्कूटी एक दिन में बाहर सड़क पर

InShot 20250627 151133296

बिहपुर – मंगलवार की शाम 12.960लीटर विदेशी शराब जिसमें 67 पीएम के टेट्रा पैक एवं 5 गोल्ड कप टेट्रा पैक के साथ एक स्कूटी और तस्कर सानू यादव उर्फ मिलन को एसआई अशोक कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया था.नवगछिया पुलिस कप्तान के द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी यह सूचना जारी की गई थी.घटना के महज़ एक दिन बाद हीं स्कूटी सड़क पर दौड़ती नज़र आई.इसके बावत जब बिहपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की गुरुवार को स्कूटी को फाईन कर छोड़ दिया गया है.

वहीं जब इस केस के आईओ संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की हमें जो कुछ भी सौंपा गया था उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.जप्ति सुची में स्कूटी का वर्णन हीं नही है.हालांकि यह पहली अनूठी घटना नही इसके पूर्व में गुरुवार को हीं एसआई अशोक कुमार दो लीटर देशी शराब के साथ लत्तीपुर निवासी टुनटुन ठाकुर के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.टुनटुन साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत तो किया गया पर साथ में गिरफ्तार दूसरे व्यक्ति को रात भर हिरासत में रखने के बाद बुद्धवार की सुबह छोड़ दिया गया था.उसमें भी जब थाना प्रभारी से पूछा गया की किस आधार पर एक साथ दोनो को शराब के साथ पकड़ा गया तो एक को कैसे छोड़ा गया. इस सवाल के जवाब में बचते दिखे.और कोई जवाब नही दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *