बिहपुरः मंगलवार की रात लत्तीपुर उत्तर पंचायत गोलियों की गूंज से दहल उठा, जब तीन हमलावरों ने 32 वर्षीय मजदूर दिवाकर यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने दिवाकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली सीधा उसके सीने में लगी। लहूलुहान हालत में दिवाकर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है।
यह वारदात मंगलवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। वजह क्या थी, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन वारदात ने कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लत्तीपुर में सनसनीखेज वारदात – हमलावरों ने मजदूर को सीने में मारी गोली
