नवादा। बिहार के नवादा जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। लखनऊ से इलाज कराकर घर लौट रही एक युवती के साथ नगर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, पुलिस की तेज़ कार्रवाई से महज 18 घंटे के भीतर चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता गया जी से नवादा पहुंची थी और सुबह करीब 8:30 बजे सद्भावना चौक से एक ई-रिक्शा में बैठी। लेकिन यह सवारी उसे सीधे दरिंदगी के दलदल में ले गई। रिक्शा चालक ने रास्ते में अपने तीन साथियों को बिठाया और फिर चारों ने युवती को बहला-फुसलाकर सुनसान रसूलनगर इलाके में ले जाकर दरिंदगी की हदें पार कर दीं।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और मुमताज मंसूरी, मोहम्मद समीर, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद साबिर नामक चारों दरिंदों को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई तेज़ी से चल रही है।
इस वीभत्स घटना को लेकर स्थानीय जनमानस में भारी आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर दोषियों को फांसी की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने पीड़िता को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की बात कही है।
यह घटना केवल एक लड़की के साथ नहीं, समाज की चेतना के साथ बलात्कार है। अब ज़रूरत है – न्याय की तेज़ रफ्तार की और अपराधियों को ऐसी सज़ा देने की, जो नज़ीर बन जाए।
न्याय की मांग गूंज रही है – अब कोई चुप नहीं रहेगा!