बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में श्रावणी मेले का हुआ विधिवत शुभारंभ

IMG 20250713 WA0004

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, विधायक ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

बिहपुर – गंगा और कोसी के मध्य बसे अंग प्रदेश के ऐतिहासिक मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में रविवार को श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आरंभ हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई।
मेले का शुभारंभ बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र, रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज, मेला समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस बिमल शर्मा, नरेश चौधरी, वीर कुंवर सिंह, मृत्युंजय पाठक, झंडापुर थाना प्रभारी विश्वबंधु कुमार, गोपाल चौधरी, लक्ष्मण चौधरी एवं आशुतोष चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर विलास कुंवर, डब्लू राय, मुकेश झा, मृत्युंजय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


विधायक ने दिया सुरक्षा का भरोसा
विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने मेला परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय व स्वास्थ्य सुविधा की पूरी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन और मेला समिति समन्वय के साथ कार्य कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शिवभक्ति में लीन श्रद्धालु
उद्घाटन के साथ ही बाबा ब्रजलेश्वरनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे मंदिर परिसर में बोल बम, हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।

पारंपरिक लोक संस्कृति का दर्शन
श्रावणी मेले के दौरान पारंपरिक लोकगीत, भजन-कीर्तन, व ग्राम्य जीवन की छवि भी देखने को मिल रही है। यह मेला न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति, लोक परंपरा व सामाजिक समरसता का भी दर्पण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *