नवगछिया, गोपालपुर – सालों से खतरे की आहट झेल रहा ब्रहोत्तर बांध अब आखिरकार प्रशासन की निगाह में आ गया है। गोपालपुर प्रखंड की प्रखंड प्रमुख रागिनी देवी की पहल पर इस बांध को सुरक्षित करने की कवायद तेज हो गई है।
दरअसल, सैदपुर पंचायत स्थित प्रखंड मुख्यालय के पीछे का यह बांध बीते वर्ष की भीषण बाढ़ में काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया था। इस बार भी संभावित खतरे को भांपते हुए प्रखंड प्रमुख ने जिला आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया।
उनकी सक्रियता रंग लाई और भागलपुर के अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब बांध को मजबूत करने की दिशा में तैयारी शुरू हो गई है ताकि सैदपुर, डुमरिया चपरघट, कमलाकुंड सहित कई पंचायतों को संभावित जलप्रलय से बचाया जा सके।
विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी ने भी चेताया कि ब्रहोत्तर बांध पर गंगा और कोशी दोनों की दोहरी मार पड़ती है। यदि समय रहते इसे सुरक्षित नहीं किया गया तो प्रखंड मुख्यालय समेत दर्जनों गांव जलमग्न हो सकते हैं।
बांध की मरम्मत अब सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि जनजीवन की सुरक्षा का सवाल बन गया है।