सोनवर्षा के शिक्षक संजय ग्लोबल एजुकेशन सैनेरियो-पोस्ट पैंडमिक वर्ल्ड 2021 से हुए सम्मानित ।। InquilabIndia

IMG 20210505 WA0039

अमेरकी आईआईसी इंटरनेशनल इंर्टनशिप युनिवर्सिटी के द्वारा प्रखंड के कन्या मवि सोनवर्षा में पदस्थापित शिक्षक संजय कुमार को ग्लोबल एजुकेशन सैनेरियो-पोस्ट पैंडमिक वर्ल्ड 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।बताया कि बिहार राज्य से तीन जिसमें भागलपुर जिले के संमय कुमार समेत पूर्णिया एवं पश्चिमी चंपारण से एक शामिल हुए थे।जबकि पूरे देश में कुल दस लोगों को मिले इस अंतराष्ट्रीय सम्मान में संजय भी शामिल हैं।संजय ने एक मई को वर्चअल शिक्षा को एक्चुअल शिक्षा बनाने पर बल देते हुए आनलाईन मीटिंग में अपने थीसस को रखा था।संजय बताते हैं कि हमारे धर्मशास्त्र में हैं कि पांडव को गुरू द्रोणाचार्य ने गुरूकुल में शिक्षा दी।जिसे आज के समय में हम एक्चुअल शिक्षा कहते हैं।जबकि एकलव्य ने गुरू द्रोणाचार्य को अपने सामने छायारूप में रखते हुए उनके बताए शिक्षा को गुरूकुल न जाकर और गुरूकुल से दूर रहकर ग्रहण किया था।इस शिक्षा को आज के समय में वर्चुअल/आनलाईन शिक्षा कह सकते हैं।थोड़े बदलाव व सुधार के साथ आज के समय की बनती जा रही आनलाईन यानि वर्चुअल शिक्षा को हम एक्चुअल शिक्षा का पूर्ण रूप दे सकते हैं।बता दें कि इससे पूर्व संजय को बीते वर्ष ग्लोबल गांधी पीस अवार्ड 2020 से,इंस्पायरिंग पीपुल आफ द अर्थ समेत भारतेंदु हरिश्चंद्र अवार्ड 2020 समेत अन्य कई अंतराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।शिक्षक संजय को यह सम्मान मिलने पर श्यामनंदन सिंह,अनिल कुमार दीपक,त्रिपुरारी चौधरी,संजय कुमार झा,बबलू रजक,रमन कुमार,पंकज कुमार शर्मा व नोटिस पासवान आदि ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *