नवगछिया पुलिस का विशेष अभियान, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

1978070 story

नवगछिया: पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, भंडारण, सेवन और तस्करी के खिलाफ विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई गिरफ्तारियां की गईं और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई

कदवा थाना क्षेत्र में छापेमारी, एक गिरफ्तार

दिनांक 20.03.2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कदवा थाना टीम ने ग्राम लोकमानपुर में छापेमारी की। इस दौरान अरविंद शर्मा (पिता- गैणु शर्मा, निवासी- लोकमानपुर, थाना- कदवा, जिला- भागलपुर) को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कदवा थाना कांड संख्या- 35/25, धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में शराब बरामद, एक गिरफ्तार

इसी दिन इस्माइलपुर थाना टीम द्वारा ग्राम नवटोलिया में छापेमारी कर 5 लीटर देशी शराब बरामद की गई। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना कांड संख्या- 43/25, दिनांक- 20.03.2025, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

इसके अलावा, इस्माइलपुर थाना कांड संख्या- 44/25, धारा-37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत रंजीत कुमार (पिता- लाछो मंडल, निवासी- इस्माइलपुर) को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

नदी थाना क्षेत्र में बड़ी बरामदगी

नदी थाना टीम ने भी ग्राम पीपरपांती में छापेमारी कर 9 लीटर देशी शराब बरामद की। इस मामले में नदी थाना कांड संख्या- 17/25, दिनांक- 21.03.2025, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

नवगछिया पुलिस का अभियान रहेगा जारी

नवगछिया पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इस कड़ी में तस्करों व माफियाओं पर नकेल कसने के लिए हरसंभव कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *