नवगछिया पुलिस की सख्त कार्रवाई: अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार, शराब माफिया पर शिकंजा

Gcp patrol car

नवगछिया जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने हाल के दिनों में तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कई गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई की है। अपहरण, अवैध शराब कारोबार और अपराध नियंत्रण में पुलिस की सख्ती अब साफ दिखाई दे रही है।


1. खरीक थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की की बरामदगी:

दिनांक 23.05.25 को एक वादी ने खरीक थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वादी का आरोप था कि उनकी बेटी को प्रिंस कुमार, पिता लड्डु भगत, निवासी छोटी अठगामा, थाना-खरीक, ने शादी की नीयत से भगा ले गया है।

खरीक थाना कांड संख्या 165/25, दिनांक 25.05.25 को धारा 137(2)/96/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

दिनांक 26.05.25 को मानवीय व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। लड़की की चिकित्सीय जांच करवाई गई तथा न्यायालय में BNS की धारा 183 के तहत बयान दर्ज कराया गया। आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रचलित है।


2. कदवा थाना क्षेत्र की अपहृता की बरामदगी:

कदवा थाना कांड संख्या 37/25, दिनांक 27.03.25, धारा 137(2) BNS के तहत दर्ज मामले में अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया। उसके भी चिकित्सीय परीक्षण एवं न्यायालय में धारा 183 BNS के अंतर्गत बयान दर्ज किए गए। विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।


3. परबत्ता थाना की कार्रवाई: शराब माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे

परबत्ता थाना कांड संख्या 86/25, दिनांक 26.05.25, धारा 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी शराब तस्करी व बिक्री में संलिप्त पाए गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:

  1. किशन साह, पिता सुकराम साह,
  2. पुतुल मंडल, पिता स्व. चमकलाल मंडल — दोनों निवासी बहतरा,
  3. राजेन्द्र मंडल उर्फ किरानी, पिता सुरेश मंडल, निवासी नन्हकार,
  4. विदेशी मंडल, पिता धन्नी मंडल, निवासी बड़ी अलालपुर

सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस कप्तान की सख्ती से अपराधियों में दहशत

भागलपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से एक ओर जहां पीड़ित परिवारों ने राहत की सांस ली है, वहीं आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की लगातार सक्रियता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *