नवगछिया। सोमवार को छात्र जदयू की एक दिवसीय सम्मेलन भागलपुर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता नीतीश कुमार व संचालन अमन कुमार आनंद एवं अनिमेष राज के द्वारा किया गया। सम्मेलन में छात्र जदयू को मजबूत करने को लेकर नीतीश पटेल छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष बिहार ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए छात्र लाभकारी योजना को धरातल पर लाकर उसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। अमन कुमार आनंद ने भी मुख्यमंत्री नितेश कुमार द्वारा चलाए गए कई योजनाओं को छात्रों के बीच रखा। मौके पर उपस्थित सुमन कुमार, शिव कुमार, अंकित कुमार, सोनु कुमार, मुकेश कुमार, विष्णु समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का भागलपुर विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम ।। Inquilabindia
