शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मोतिहारी रोड 99 बाजार के निकट स्टडी पॉइन्ट एवं टॉपर रैंक कोचिंग सेंटर में केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी का जन्मदिन मनाया गया। टॉपर रैंक कोचिंग के संचालक अंकित कुमार विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु के महिमा का वर्णन किये एवं बच्चों को अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सफलता का मंत्र दिए।स्टडी पॉइन्ट के संचालक ई. संदिप कुमार जायसवाल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बोले कि उन सारे शिक्षकों का आभार जो हम लोगों को आज एक जगह बैठने के लायक बनाये। पढ़ने वाले विद्यार्थी गूगल अस्सिस्टेंट उपहार स्वरूप प्रदान किए जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे काम करती है इससे पढ़ने वाले बच्चों को बहुत मदद मिलेगी साथ ही डिजिटल क्लास रूम का सपना भी अब पकड़ी दयाल में जल्द पूर्ण होगी, बातचीत के दरम्यान अंकित कुमार बताये की क्लास रूम डिजिटल बोर्ड के साथ पूर्णतः वातानुकूलित अगले सेसन से हो जाएगा जिससे विद्यार्थियों को काफी फायदा होगी
Study Point एवं Topper Rank कोचिंग सेंटर में मनाया गया शिक्षक दिवस।
