भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी बजार मे बैंक ऑफ इंडिया के समिप एक दुकान मे देररात चोरी करने के जुर्म मे पुलिस. ने.बमबम कुमार पिता उपेंद्रर पोद्दार सोनार पट्टी ,अमरपुर को गिरफ्तार कर लिया हैं।।इनके पास चोरी करने का ओजार बरामद किए हैं।
सुलतानगंज पुलिस ने सब्जी मंडी बजार के समिप चोरी करने के जुर्म मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।।।
