भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने मुरारका कॉलेज के समिप तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि तीन युवकों को मुरारका कॉलेज के समिप हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

जो युवकों द्वारा बडे घटना कि योजना बना रहे थे।इन युवको के पास से दो चोरी के मोटरसाइकिल ,एक देसी कट्टा मैगजीन सहित 7.650का पांच गोली, एक पिस्टल दो गोली,तीन छोटे चाकु दो मोबाईल ,एक जोडा कान.का टॉप बरामद किया गया हैं।जो युवक का नाम संतोष कुमार पिता सुनिल मंडल दुधैला, दुसरा नीरज कुमार पिता गोपाल कुष्ण पोद्दार बालुघाट रोड ,तीसरा मो.अरशद पिता मो. हलीम खैरा शाहकुंड ,भागलपुर का रहनेवाला हैं। इस अभीयान मे थाना पुलिस के कई कर्मी मौजुद थे।
