सुलतानगंज पुलिस ने हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किए।।।

IMG 20210815 WA0107

भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने मुरारका कॉलेज के समिप तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

IMG 20210815 133119

वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि तीन युवकों को मुरारका कॉलेज के समिप हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

IMG 20210815 WA0029

जो युवकों द्वारा बडे घटना कि योजना बना रहे थे।इन युवको के पास से दो चोरी के मोटरसाइकिल ,एक देसी कट्टा मैगजीन सहित 7.650का पांच गोली, एक पिस्टल दो गोली,तीन छोटे चाकु दो मोबाईल ,एक जोडा कान.का टॉप बरामद किया गया हैं।जो युवक का नाम संतोष कुमार पिता सुनिल मंडल दुधैला, दुसरा नीरज कुमार पिता गोपाल कुष्ण पोद्दार बालुघाट रोड ,तीसरा मो.अरशद पिता मो. हलीम खैरा शाहकुंड ,भागलपुर का रहनेवाला हैं। इस अभीयान मे थाना पुलिस के कई कर्मी मौजुद थे।

FB IMG 1629011657500
Uttam.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *