भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ने दो फर्जी टीटी जो अबैध रुप से यात्रीयों से अबैध वसुली करते फरक्का एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है।,वहीं इस मामले आरपीएफ इस्पेक्टर ए.मुखोपाध्याय ने बताया कि दो फर्जी टीटी फरक्का ट्रेन मे यात्रियों से टिकट मांगने पर नहीं देने पर अबैध वसुली कर रहा था।जिसमें कनिश कुमार भारती कटहरा गांव के दुसरा पप्पू रमेश भारती महमदा पाटम का रहने वाला हैं।कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिए गए।इस अभीयान मे आरपीएफ एस.के.सुधा एंव पुलिस कर्मी , मेहरुद्दीन ,एस.के.चौरसिया, पंकज यादव सहित इत्यादि पुलिस कर्मी मौजुद थे।
सुलतानगंज रेल आरपीएफ ने दो फर्जी टीटी को यात्रियों से अबैध वसुली करते गिरफ्तार किए।।
