कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनगामा में शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

IMG 20260131 WA0017 scaled

बभनगामा। आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनगामा में “हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास” थीम पर शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

img 20260129 wa00063784632946006142784


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य  मोईन राइन ने शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक–अभिभावक के आपसी सहयोग और मजबूत संबंधों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक और अभिभावक एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तभी बच्चों का समग्र विकास संभव हो पाता है।
वहीं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता  निरंजन चौधरी,  सत्यप्रकाश झा, विद्यालय अध्यक्ष मृत्युंजय चौधरी, शंभू बाबू, वकील साहब एवं  रौशन कुमार जी ने अपने संबोधन में मातृभाषा के महत्व पर विशेष जोर दिया और कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में मातृभाषा बच्चों की समझ और आत्मविश्वास को मजबूत करती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री कुमार गौरव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक वरुण कुमार, ममता कुमारी, बेबी पाण्डेय, सुकृति कुमारी, रिमझिम, दिव्या, विनीत एवं मनीष कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिसके साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

img 20260131 wa00087559250599829068683

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *