बिहपुर — बिहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को दबोच लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पकड़ा गया शख्स मृत्युंजय मिश्रा है, जो लंबे समय से कानून की आंखों में धूल झोंक कर फरार था।
पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून से बचने का ख्वाब देखने वालों को अब सतर्क हो जाना चाहिए — पुलिस की नजर से कोई बच नहीं सकता।