बिहपुर में चला अंचलाधिकारी का बुलडोजर अभियान, इमली चौक से अतिक्रमण हटा

GridArt 20250606 064936595 scaled

बिहपुर – प्रखंड क्षेत्र के इमली चौक के पास सड़क किनारे फैले अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर सड़क को कब्जाए लोगों को अंचलाधिकारी लवकुश सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

यह कार्रवाई औलियाबाद के समीप स्थित चौदह नंबर सड़क, जो क्षेत्र की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक मानी जाती है, को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से की गई। सड़क पर अतिक्रमण के कारण लगातार जाम, दुर्घटनाओं और आवागमन में परेशानी की शिकायतें मिल रही थीं।

जनता की आवाज़ को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी ने झंडापुर थाना प्रभारी विश्वबंधु कुमार की उपस्थिति में पुलिस बल और अंचलकर्मियों की टीम के साथ मोर्चा संभाला। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई झोपड़ियों को हटवाया और सड़क को मुक्त कराया।

इस अभियान से न केवल राहगीरों को राहत मिली है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अब सड़क होगी साफ, यातायात होगा आसान—बिहपुर में चला प्रशासनिक एक्शन प्लान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *