नवगछिया। एक ओर जहां नवगछिया अनुमंडल में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पाँव पसार रहा है, देश मे बेतहाशा कोरोना संक्रमित मरीजो में इजाफा हो रही है। वही दूसरी ओर नवगछिया के महाराजी चौक स्तिथ सिटी कार्ट मॉल द्वारा बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। आपको बता दे कि-बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग द्वारा 6 जनवरी से 21 जनवरी तक शॉपिंग मॉल को पूर्णतः बन्द रखने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन नवगछिया के महाराजी चौक स्तिथ सिटी कार्ट मॉल को 06 जनवरी से प्रतिदिन खोला जा रहा है और नवगछिया पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए गृह विभाग के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 06 जनवरी से अब तक सिटी कार्ट मॉल पर नवगछिया पुलिस की नजर नहीं पड़ी है। जिस वजह से सिटी कार्ट के मॉल मैनेजर रवि सिंह द्वारा अपने कर्मचारियों को आदेश देकर प्रतिदिन मॉल खुलवाकर, गृह विभाग के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। बहरहाल देखने वाली बात अब यह होगी कि नवगछिया पुलिस की आँखे अब तक खुलेगी और सिटी-कार्ट मॉल के संचालक पर कार्रवाई भी होगी या फिर यूं ही सिटी-कार्ट मॉल प्रतिदिन की तरह खुली रहेगी एवं नवगछिया पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर गृह विभाग के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जाएगी।
नवगछिया में सिटी-कार्ट मॉल द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियाँ, नवगछिया पुलिस बेखबर ।।
