- घायल पुरुषोत्तम के पिता ने खबर पढ़कर हिम्मत जुटाई और बिहपुर थाना पहुंच दर्ज कराया मामला
- शुक्रवार की शाम 25 वर्षीय युवक पर नींबू चोरी का आरोप लगाकर पांच दबंगों ने धारदार हथियार से बेरहमी से की थी पिटाई
- रविवार को दबंगों के अत्याचार की खबर सन्मार्ग में प्रकाशित होते ही घटना के तीसरे दिन रविवार देर शाम बिहपुर थाने में हुआ मामला दर्ज
- 5 नामजद समेत चार अज्ञात पर मामला दर्ज
- भागलपुर के निजी क्लिनिक में चल रहा युवक इलाज, हालत चिंताजनक
- डॉक्टर ने युवक के पीठ से निकाला 8 इंच का टूटा बरछी का टुकड़ा
बसंत कुमार चौधरी कि खास रिर्पोट
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बहियार के पुवारी टोला में बीते शुक्रवार की शाम बगीचे से नींबू चोरी करने का आरोप लगाकर पांच दबंगों ने अमरपुर के राजीव उर्फ बुचो सनगही के 25 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार को बायजबरण पकड़कर धारदार हथियार बरछी, हसुआ, चाकू से जानवर की तरह बड़ी निर्दयता से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले की खबर www.inquilabindia.com वेव पोर्टल पर रविवार को प्रकाशित होते ही बिहपुर पुलिस हड़कत में आई औऱ पीड़ित पुरुषोत्तम के गाँव पहुंचकर मामले की पड़ताल की। आसपास के लोगो से पूछताछ की गई।

इधर भागलपुर में घायल पुरुषोत्तम के पिता राजीव सनगही उर्फ बुचो ने www.inquilabindia.com में छपी खबर पढ़कर हिम्मत जुटाया और रविवार देर शाम बिहपुर थाना पहुंचकर पुत्र पर जानलेवा हमला करने में शामिल पांच दबंगों समेत चार अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए कांड दर्ज कराया। आवेदन में राजीव उर्फ बुचो ने लिखा है कि बभनगामा के शिबो सिंह, इनके पुत्र ब्रजेश सिंह, मृत्यंजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, दिलवा सिंह पिता शिबो सिंह समेत चार अज्ञात दबंगों पर मामला दर्ज कराया। वही आवेदन मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम 24 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम पर नींबू चोरी करने का आरोप लगाकर बभनगामा के शिबो सिंह, इनके पुत्र समेत चार दबंगों ने धारदार हथियार बरछी, हसुआ, चाकू औऱ लाठी-डंडे से बड़ी बेरहमी से पिटाई करने के बाद लहूलुहान हालत में मारते हुए उसे बभनगामा सरपंच के पास दरवाजे पर पहुंचे। बताया गया कि दबंगों ने सरपंच के सामने पुरुषोत्तम से नींबू चोरी करने की बात स्वीकार करवाया, जिसका वीडियो बनाया गया।

वही उस वीडियो फुटेज को पुरुषोत्तम के पिता राजीव सनगही को दिखाकर चोरी के आरोप में पिता-पुत्र दोनो को जेल भेज देने की धमकी देकर केस नही करने का दबाव बनाया। उन्हें बहुत टॉर्चर किया गया, डराया धमकाया ग़या। दबंगो के भय से पीड़ित पिता बुचो ने मरनासन्न स्थिति में पुत्र को उठाकर इलाज के लिए भागलपुर लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि निजी क्लिनिक में डॉक्टर ने पुरुषोत्तम के पीठ का दो बार ऑपरेशन कर बरछी का टूटा 8 इंच बड़ा टुकड़ा ऑपरेशन करके निकाला है। पुरुषोत्तम के आंख में भी चाकू घोपा ग़या है। सुअर मारने वाला बरछी उसके पीठ के बीचोबीच घोपा गया है जिससे पीठ में 10 इंच बड़ा और गहरा जख्म बन गया है। दबंगों ने इतनी निर्दयता का परिचय दिया है कि उसके पीठ के बीचोबीच रीढ़ में बरछी का आधा भाग 8 इंच टूट गया।पुरुषोत्तम के शरीर का सभी अंग क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिसकारण पुरुषोत्तम के कमर से नीचे का भाग शिथिल पर ग़या है। वह अभी बोल नही पा रहा है। उसकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है, कभी भी कुछ भी हो सकता है। डॉक्टर ने कहा सुधार होने में वक्त लगेगा। इधर गरीब मजदूर पिता बुचो अपने पुत्र की जान बचाने के लिए घर का सारा अनाज बेच दिया है। दो गाय है उसे बेचने की तैयारी है। बुचो के पास थोड़ा भी जमीन नही है। मात्र दो गाय और किसानों से बटाई खेत लेकर कुछ फसल उपजाकर घर परिवार का भरणपोषण किया करते हैं। दो पुत्र पुरुषोत्तम 25 वर्ष और कृष्णा 16 वर्ष के है। पुरुषोत्तम पिता के काम मे हाथ बंटाता था। किसी तरह छोटा पुत्र कृष्णा को पढा रहे हैं। पुरुषोत्तम की माँ पिंकी देवी का रोरोकर बुरा हाल है। पुत्र के लिए अस्पताल में वे दहाड़ मारकर रोती है। उन्हें नींद नही आता है। बार बार बेहोस हो जाती है। घटना के बाद अमरपुर गाँव के ग्रामीणों में दबंगों के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज से न्याय के साथ सभी अभियुक्तो पर कार्यवाई की मांग की है। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जांचोपरांत सभी आरोपितों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।