दहेज लोभियों द्वारा हत्याकांड की घटनाएं रोकते नहीं रुक रही, महिला की हत्या कर किया अग्नि के हवाले

IMG 20221125 WA0156
IMG 20221125 WA0013
खगड़िया की बेटी को भागलपुर के दहेज लोभियों ने हत्या कर किया अग्नि के हवाले, आरोपी सबके सब फरार, खगड़िया

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र से एक ऐसी घटनाक्रम का मामला सामने आ रही हैं, जहां एक बार फिर खगड़िया जिला की नवविवाहिता महिला की भागलपुर जिले के दहेज लोभियों ने हत्या कर शव को आत्महत्या में परिवर्तित करने हेतु किया अग्नि के हवाले। जहां नवविवाहिता महिला की हुई मौत। दरअसल मामला परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी संजय चौधरी ने अपनी 25 वर्षिया पुत्री निधि कुमारी की शादी 12 फरवरी, 2020 में भागलपुर जिले के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव के पति चंदन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ कराया था।

IMG 20221125 WA0012

वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहा हैं और उन्होंने बताया कि पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिल गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छुपाने खातिर अग्नि के हवाले कर दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के पश्चात पति चंदन राय व उनके घर वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। वही इधर ससुराल वाले के आस पड़ोस में चर्चा हैं कि किसी आपसी विवाद पर आक्रोश में आकर निधि ने खुद को आग के हवाले कर लीं। जहां घटना के वक्त चंदन कुमार राय व घर के अन्य परिजन भी मौजूद था। अंततः घटना के बाद सभी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

IMG 20221125 WA0013 1

वहीं पुछताछ में मृतिका परिजन जैसे भाई भास्कर कुमार, अनुपम कुमार, चाचा गौतम कुमार, रजनीश कुमार, रामप्रवेश चौधरी आदि ने बताया कि महिला निधि कुमारी की हत्या गला दबाकर की गई है और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया हैं। यहां तक कि घटना की सूचना भी नहीं दी गई । अन्य ग्रामीणों के द्वारा सुबह में घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद परिजनों सब उनके घर जबतक में वहां पहुंचा, तबतक में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शव को पोस्टमार्टम के बहाने गायब करने की साज़िश रची थी,जो नाकामयाब रहा। बहरहाल स्वजनों ने शव को देख मृतिका के घटना को अंजाम देने वाले रूम की छानबीन व वीडियो फुटेज बना, उनके ऊपर हत्या का आरोप लगाया। इसके साथ ही साथ बताया कि जब पोस्टमार्टम के लिए पुलिस शव को लेकर अस्पताल गई, तो भी बहन के ससुराल से कोई नहीं पहुंचा था, यहां तक की पुलिस एंबुलेंस के द्वारा भी नहीं बल्कि शव को लाबारिश व संदेहास्पद स्थिति में लेकर पोस्टमार्टम खातिर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया उन्हें ले गया था।

IMG 20221125 WA0011

वहीं इधर स्थानीय झंडापुर ओपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पूछताछ में झंडापुर ओपी थाना अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का स्पष्ट हो जायेगा। इधर पति चंदन राय पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर कर रही हैं। जहां घर के सभी लोग फरार नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *