भागलपुर नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में सोमवार की रात ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया। यहां पति, पत्नी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर घमासान मच गया। मामला थाने तक जा पहुंचा और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, मोनी देवी (35) की शादी 17 साल पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव (40) से हुई थी। चार बच्चों की मां मोनी देवी पति की शराबखोरी और मारपीट की आदत से परेशान होकर अपने ही फुफेरे देवर संजय कुमार (30) से प्रेम करने लगी। करीब तीन साल से वह संजय के साथ दिल्ली में रह रही थी, जबकि बच्चे अपने पिता के साथ गांव में ही थे।
रक्षाबंधन पर लौटी पत्नी, पति ने किया बवाल
बीते हफ्ते रक्षाबंधन पर प्रेमी संजय अपने गांव लौटा। कुछ दिन बाद सोमवार की रात मोनी देवी भी दिल्ली से वापस आई। इसकी भनक लगते ही पति रामशरण अपनी मां के साथ गांव पहुंचा और जमकर हंगामा कर दिया। चारों बच्चे पिता के साथ रहना चाहते थे, जबकि मोनी देवी साफ कह रही थी कि अब वह केवल अपने प्रेमी संजय संग ही रहना चाहती है।
पुलिस पहुंची, तीनों को हिरासत में लिया
हंगामे की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। देर रात थाने में चली बातचीत के बाद पुलिस ने सबको छोड़ दिया।
पत्नी बोली – जबरन हुई थी शादी, पति बच्चों को भी बिगाड़ता है
थाने में मोनी देवी ने कहा – “मेरी शादी जबरन कर दी गई थी। पति नशा करता है, बच्चों को भी नशा करवाता है। हमने बहुत सहा, लेकिन जब बच्चों पर असर पड़ने लगा तो हम टूट गईं। ऐसे में हमने संजय को जीवनसाथी चुनने का फैसला लिया।”
पति ने जताई पत्नी को रखने की जिद
रामशरण यादव ने पुलिस को बताया कि पत्नी तीन साल पहले भाग गई थी। काफी खोजबीन के बाद अब गांव लौटने की खबर मिली तो वह यहां आया। उसने कहा – “हम चाहते हैं कि पत्नी हमारे साथ ही रहे।”
देवर ने किया खुलासा – मंदिर में कर ली थी शादी
वहीं संजय कुमार ने कहा – “हम तीन साल से साथ रह रहे हैं। दिल्ली में इन्हें साढ़े तीन साल से रख रहे थे। हम दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है। थाने में भी जब पूछा गया कि किसके साथ रहोगी, तो इन्होंने साफ कह दिया कि अब वह पहले पति के साथ नहीं रहेंगी, चाहे कुछ भी हो।”
गांव में यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस की मौजूदगी में ड्रामा शांत तो हो गया, लेकिन आने वाले दिनों में यह विवाद कहां तक जाएगा, इसे लेकर गांव में अटकलों का दौर जारी है।