- मृतक के पति के बयान पर बिहपुर थाने में हत्या का केस दर्ज
- सोमवार देर शाम घर में झगड़े के दौरान गला दबाकर मार देने का नतिन-दामाद और समधी पर लगाया आरोप
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा एगरबिग्घी स्थित नतनी के ससुराल में सोमवार देर शाम पति-पत्नी के बीच दहेज के लिए चल रहे झगड़े को सुलझाने आई नानी की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला भागलपुर मदुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतौरिया गोविंदपुर निवासी भूदेव मंडल की पत्नी फुल्की देवी 55 वर्ष बताई जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की नतनी दुलारी देवी की शादी कठौतिया सोनवर्षा के अरुण मंडल के पुत्र शेखर मंडल से 10 माह पूर्व हिंदू-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था।
दुलारी की माँ बचपन मे ही इसे छोड़ गई थी और पिता ने दूसरी शादी कर लिया। जिसके बाद दुलारी अनाथ हो गई और उसके बाद नाना घर गोविंदपुर में रहती थी। मृतक के पुत्र टुनटुन मंडल ने बताया कि शादी के पूर्व यथासम्भव दान स्वरूप रूपीए भी दिए थे। बावजूद इसके दुलारी के पति शेखर मंडल समेत ससुरालवाले दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की माँग कर रहे थे। इसी को लेकर बार-बार दुलारी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। लगातार मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर दुलारी ने अपनी नानी को ससुरालवालों को समझाने सोनवर्षा बुलाई थी।
वही घटना के वक्त 20 जून की शाम को दुलारी देवी से कुछ विवाद हुआ जिसके बाद शेखर मंडल मारपीट पर उतारू हो गया और इसी बीच नानी फुल्की देवी ने आकर दुलारी को मारपीट से बचाने के लिए बीचबचाव करने लगी साथ ही अपने पति भूदेव मंडल को फ़ोन लगाकर यहां के स्थिति के बारे में बता रही थी। तभी शेखर ने मोबाइल छिनने के दौरान फुल्की देवी को धक्का लग गया और किसी वस्तु से टकराकर वह जमीन पर गिर गई।
बताया गया कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी लेकिन घरवालो ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इधर मोबाइल कॉल पर सुन रहे मृतक के पति भूदेव मंडल व सभी पुत्र बिहपुर के लिए निकल पड़े। तभी रास्ते मे ही पुनः डॉक्टर ने फ़ोन कर मृत होने जानकारी दी जिसके बाद सभी अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचे। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
मृतक के पति भूदेव मंडल ने लिखित आवेदन देकर बिहपुर थाने में पत्नी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन में गला दबाकर हत्या करने की बात कही गई है। जिसमे नतिन-दमाद शेखर मंडल और समधी अरुण मंडल को आरोपित किया गया है। कांड दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर अग्रतर कार्यवाई के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।