बिहपुर। शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बिहपुर डाकबंगला मैदान पर जिलास्तरीय बालक/बालिका फ्रेंडशिप मैच का आयोजन किया गया।
मैच में जहां बालक वर्ग में बिहपुर की टीम ने नवगछिया को मात दी, वहीं बालिका वर्ग में नवगछिया ने बिहपुर को शिकस्त देकर जीत अपने नाम की।
खरीक व गोपालपुर प्रखंड की टीमों ने भी दोनों वर्गों में भागीदारी निभाई और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भूमिका घनश्याम कुमार व अमित कुमार ने निभाई।
मैच के उपरांत संघ के जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता एवं खेलगुरु के नाम से विख्यात ज्ञानदेव कुमार को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अंगवस्त्र, बंके व डायरी/कलम भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, सूरज कुमार, विद्यासागर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, गुलशन कुमार, आदित्य राज, गोल्डन कुमार, साक्षी कुमारी, प्रज्ञा भारती, मनीषा कुमारी, मौसम कुमारी, निधि कुमारी, शीतल कुमारी, अन्नू कुमारी, अमृता कुमारी, शबनम कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रिंस वर्मा, शिवम् कुमार, साकेत कुमार, प्रियांशु कुमार, चिराग देव, उज्ज्वल देव व माननी कुमार समेत कई खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।
आयोजन ने न सिर्फ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि खेल भावना और मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा की मिसाल भी पेश की।