नवगछिया। श्रीसद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में अंगिका की अस्मिता की रक्षा के लिए कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा में बैठक कर लोगों के बीच गांव-गांव जनजागृति कायम कर अंगिका के प्रति आवाज बुलंद करने का लक्ष्य तय हुआ। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि हमलोग अंग क्षेत्र के वासी है, अंगिका को संवैधानिक दर्जा नहीं मिलना, अंग क्षेत्र का अपमान है। अंगिका को कोड निर्गत कर सुची में शामिल नहीं करना भाषा की प्रासंगिकता और उसकी पहचान पर जनगणना आयोग का प्रहार है। उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि अंगिका भाषा को संवैधानिक दर्जा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को निश्चित रूप से पुनर्विचार कर अंग क्षेत्र को सम्मानित करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, पुस्तकालय प्रभारी बुरूण कुमार, रूपेश कुमार, प्रो शिव कुमार, सामाजसेवी दिवाकर सिंह, राकेश रमण आदि उपस्थित हुए
अंगिका को मिले सम्मान का दर्जा, अंग क्षेत्र हमारी पहचान ।। Inquilabindia
