बिहपुर में गूंजा देशभक्ति का बिगुल, विशाल तिरंगा यात्रा से सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

IMG 20250814 WA0015

गुरुवार को बिहपुर विधानसभा देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा, जब भाजपा विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र के नेतृत्व में हाई स्कूल जयरामपुर मैदान से विशाल तिरंगा यात्रा सह बाइक जुलूस रवाना हुआ।
बिहपुर, खरीक और नारायणपुर प्रखंड के कोने-कोने से भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आमजन बाइक पर सवार, पीछे बैठे हाथों में लहराता तिरंगा लिए, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए।

img 20250814 wa00143653860675322579427

डीजे की धुन पर गूंजते राष्ट्रीय गीत— “हम जीएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है”—ने पूरे माहौल को देशभक्ति की अदम्य भावना से भर दिया।
हर गली, हर चौराहे से गुजरते हुए यह यात्रा मानो एक चलते-फिरते उत्सव में बदल गई।

img 20250814 wa00132392428695964290

विधायक शैलेंद्र ने जोशीले अंदाज में कहा—
“जनम मिले तो भारत में, और वतन मिले तो सिर्फ भारत!”

सुबह साढ़े आठ बजे जयरामपुर उच्च विद्यालय से प्रारंभ यह यात्रा सहोरी, मड़वा, औलियाबाद, झंडापुर, बिहपुर बाजार, सोनवर्षा, बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर और गौरीपुर होते हुए नरकटिया स्थित शहीद संदीप शर्मा स्मारक पर जाकर समाप्त हुई।

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रौ. गौतम कुमार, विधानसभा संयोजक दिनेश यादव और बीएलए वन इंजीनियर कुमार गौरव के अनुसार, यह सिर्फ एक जुलूस नहीं बल्कि देशप्रेम का ज्वार था, जिसमें रूपेश रूप, चंद्रकांत चौधरी, दिलीप सिंह, बाल्मीकि मंडल, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, रंजीत गुप्ता, ब्रजेश शर्मा नागर, कन्हैया झा, अपूर्व रंजन, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सिंटू, सदानंद, सौरव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ एक आयोजन, बल्कि राष्ट्रभक्ति का जीवंत चित्र बन गई, जो आने वाले वक्त तक लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *