खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण मतदान संपन्न
श्रवण आकाश, खगड़िया. लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव के तहत खगड़िया जिले की चारों विधानसभा सीटों परबत्ता, अलौली, खगड़िया और बेलदौर विधानसभा में गुरुवार को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

सुबह की ठंड और हल्की धुंध के बावजूद लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला। गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोग लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने के लिए घरों से निकल पड़े। कई मतदान केंद्रों पर महिलाएं समूह में पहुंचीं, वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में सेल्फी लेकर यादगार पल सहेजने का उत्साह भी देखा गया।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जगह-जगह अर्द्धसैनिक बलों के जवान और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते नजर आए। मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते रहे।
हर बूथ पर सख्त जांच व्यवस्था लागू थी। मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतदान की अनुमति दी जा रही थी। वहीं, मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि अब तक कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
परबत्ता से लेकर बेलदौर तक, हर क्षेत्र में लोकतंत्र की जागरूकता झलकी, लोगों ने अपने मत से विकास और बदलाव की उम्मीद जताई। मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि खगड़िया की जनता लोकतंत्र की सच्ची ताकत है।


