युवाओं में दिखा लोकतंत्र के प्रति जोश, प्रशासन की सख्त निगरानी में चला मतदान प्रक्रिया

IMG 20251106 WA0025

खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण मतदान संपन्न

श्रवण आकाश, खगड़िया. लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव के तहत खगड़िया जिले की चारों विधानसभा सीटों परबत्ता, अलौली, खगड़िया और बेलदौर विधानसभा में गुरुवार को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

img 20251106 wa00276261073823485422776


सुबह की ठंड और हल्की धुंध के बावजूद लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला। गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोग लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने के लिए घरों से निकल पड़े। कई मतदान केंद्रों पर महिलाएं समूह में पहुंचीं, वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में सेल्फी लेकर यादगार पल सहेजने का उत्साह भी देखा गया।

img 20251106 wa00284039367774273938191

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जगह-जगह अर्द्धसैनिक बलों के जवान और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते नजर आए। मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते रहे।
हर बूथ पर सख्त जांच व्यवस्था लागू थी। मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतदान की अनुमति दी जा रही थी। वहीं, मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

img 20251106 wa00304436383712551026651

खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि अब तक कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।


परबत्ता से लेकर बेलदौर तक, हर क्षेत्र में लोकतंत्र की जागरूकता झलकी, लोगों ने अपने मत से विकास और बदलाव की उम्मीद जताई। मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि खगड़िया की जनता लोकतंत्र की सच्ची ताकत है।

img 20251106 wa00285727772247050770925

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *