बिहपुर — बिहपुर में गुरुवार को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व स्थानीय विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने किया। यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित रही और इसमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नवगछिया के वीर सपूत शहीद संतोष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विधायक शैलेंद्र ने इस अवसर पर कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि देशभक्ति और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हर कदम, हर जयघोष भारत माता के वीर शहीदों के सम्मान में है। आज का दिन राष्ट्रभक्ति, संगठन की शक्ति और संकल्प की बुलंदी का प्रतीक बन गया है।”
तिरंगा यात्रा एनडीए कार्यालय से शुरू होकर बाजार होते हुए स्टेशन गोलंबर तक निकाली गई। पूरे मार्ग में ‘शहीद संतोष अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इस यात्रा में एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन, महिला एवं पुरुष भी शामिल हुए।
संयुक्त मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर
तिरंगा यात्रा से पूर्व एनडीए कार्यालय में बिहपुर उत्तरी और दक्षिणी मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र ने की, जबकि संचालन पार्टी के जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी संजय शर्मा ‘नागर’ ने किया।
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, विजय अभियान तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से संगठित होकर काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा की नीतियों और विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी जैसे जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम, अभय राय, रूपेश रूप, निरंजन साह, चंद्रकांत चौधरी, विकेश, संजय राय, राहुल कुमार, आमोद चौधरी, लालमोहन, सिंटू, सदानंद, व्यास मिश्र, कल्याण झा, बाल्मिकी मंडल सहित दोनों मंडलों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बिहपुर में राष्ट्रप्रेम, संगठन की मजबूती और शहीदों को नमन का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने क्षेत्र के जनमानस को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी।

