सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

WhatsApp Image 2021 03 01 at 5.27.10 PM

श्रवण आकाश, खगड़िया – खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखण्ड में सड़क दुर्घटना के कारण दो सगे भाइयों की मौत सोमवार दोपहर हो गई है । बताते चलें कि यह घटना उसराहा डुमरी सड़क सह ज़मींदारी बांध के पनसलवा मोड़ समीप की है ।

वहीं मृतक की पहचान पनसलवा गांव के हीं निवासी रंजीत सिंह के 19 वर्षीय सुपुत्र भानु कुमार और 17 वर्षीय सुपुत्र सुमन कुमार के रूप में की जा रहीं हैं । साथ ही साथ मिली जानकारी के अनुसार दोनो भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से कौआकोल बहियार जा रहे थे कि अचानक सफर के दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दोनों भाइयों को बुरी तरह कुचल दिया, जिसके कारण दोनों भाइयों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई ।

तत्पश्चात इस दर्दनाक हादसा में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसमें बड़े हीं चालाकी से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया ।साथ हीं साथ ये भी बता दुं कि मृतक दो भाई और एक बहन ही थे । जिसमें दोनो भाइयों की आज दर्दनाक मौत से ग्रामीणों और परिजनों में काफी सन्नाटा पसरा दिख रही है । वहीं जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शिवकुमार अपने दल बल के साथ पर पहुँच घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। इधर दोनों सगे भाइयों की बहन माँ समेत सभी परिवार वालों का रो रो बुरा हाल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *